रविवार, 27 मई 2012

नारी तुम अबला नहीं सबला हो.......


नारी की बेचारगी और बेबसी उसकी पर आश्रिता  होने से जुडी है.पहले जब स्त्री का  समाज के सबसे निचली तबके के समान स्थिति थी,वह सिर्फ एक भोग्या और बच्चे जन्म देने वाली थी.इसी से तब के लिखे वेद-पुराण और मन्त्र इत्यादि में इसी रूप में उसकी व्याख्या है.ये पुरानी बात है.....इस को ले कर आज दुखी न हों .आज समाज के सोच में बदलाव आ गया/रहा है.शिक्षा ने जागरूकता की मशाल जला दी है.आज नारी सिर्फ किसी बेटी/पत्नी/माँ  नहीं है,वो एक डॉक्टर/इंजिनियर/अध्यापिका/राष्ट्रपति/...........और भी न जाने क्या क्या है.अब भेद नारी या पुरुष की नही शिक्षित और अ शिक्षित की है.यदि इक्छाशक्ति हो आज मौके बहुत हैं,खुद को साबित करने को,अपनी बेटी बहन को पहचान दिलाने के लिए.अपने आस-पास बहुतेरे उदाहरण मिल जायेंगे जहाँ एक स्त्री अपनी पढाई ,काम-काज,गुणों इत्यादि से पहचानी जाती है.
मेरी भी दो बेटियां हैं,मैं उन्हें अपना  "धन "मानती हूँ न की पराया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें