मंगलवार, 23 सितंबर 2014

स्वच्छ देश-एक सपना एक अभियान

स्वच्छ देश-एक सपना एक अभियान   1
सिर्फ अपने तन और घर की सफाई ही नहीं हमे अपने आसपास की साफ सफाई पर भी ध्यान देना होगा य़दि देश का हर व्यक्ति इसके प्रति जागरूक हो जायेगा तो देश चमक उठेगा। छोटी छोटी  बातों का हम ध्यान दे जैसे रास्ते में चलते हुए हम चिप्स, आइसक्रीम या कोई अन्य रैपर बेख्याली में उड़ा देते हैं। दो तीन दिन उसे बाहर कहीं भी ना फ़ेंक अपने बैग में डालते जाएँ आप महसूूस करेंगे कि कितना कूड़ा बैग में जमा हो गया  है। सो ,प्रण ले कि आज से रास्ते में कहीं भी हम किसी भी प्रकार का कचरा नहीं फेंकेंगे। उसे सच में अपने पास बैग में तब तक रखेंगे जब तक उसे फेंकने हेतु  नियत -उचित स्थान ना मिल जाए। 
 आइये स्वछता  को अपनी आदत में शुमार करें।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें